मई 25, 2025 8:30 अपराह्न

printer

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कर्नाटक में आगे बढ गया है तथा तटीय कर्नाटक में वर्षा हो रही है

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कर्नाटक में आगे बढ गया है तथा तटीय कर्नाटक में वर्षा हो रही है। मैंगलुरू, पनामबुर तथा कारवाड में तेज बारिश देखी गई है। मौसम विभाग ने तटीय क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है। दक्षिण कन्‍नड जिले में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से पेड उखड गये हैं तथा बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा है। नेत्रवती, कुमारधारा तथा फाल्‍गुनी नदियां उच्‍च स्‍तर पर बह रही हैं।

    उत्तर कन्‍नड जिला उपायुक्‍त के लक्ष्‍मीप्रिया ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।
    मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन ने लोगों के लिए फोन हेल्‍पलाइन शुरू की है।

    चिकमगलुरू में तेज वर्षा से जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के कारण पेड उखड गये और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पेड गिर जाने के कारण एक ऑटो रिक्‍शा चालक की मृत्‍यु हो गई। काविकाल रोड के निकट भू-स्‍खलन होने की खबर है। तुंगा, भद्रा और हेमावती नदियों में जलस्‍तर बढ़ रहा है। शिवमोग में तुंगा नदी पर बने गजानुर बांध से अधिकारियों ने 800 सौ घन मीटर पानी छोडने की चेतावनी दी है। कोगादू में भी तेज बरसात की खबरें मिली हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कावेरी नदी के उद्गम स्‍थल बागमंडल में रिकॉर्ड 168 मिलीमीटर बरसात हुई है। इसके अलावा दो हजार आठ सौ उनसठ फुट की क्षमता वाला आरंगी जलाशय लगभग पूरा भर चुका है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला