अप्रैल 7, 2024 9:11 अपराह्न

printer

दक्षिण चीन सागर में चीन की नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त रूप से गश्ती की

चीन ने आज विवादित दक्षिण चीन सागर में युद्धक गश्‍ती की। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी- पीएलए के दक्षिणी थिएटर कमांड ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त रूप से गश्ती की।

आज ही फिलिपींस ने भी अमरीका, जापान और ऑस्‍ट्रलिया के साथ संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास किया। यह अभ्‍यास अमरीका,फिलीपिंस और जापान के त्रिपक्षीय सम्‍मेलन के ठीक पहले हो रहा है जिसका आयोजन अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन करेंगे। 

अमरीका पूर्व में कई बार कह चुका है कि दक्षिणी चीन सागर में फिलीपिंस को किसी भी सशस्‍त्र हमले से सुरक्षा प्रदान करने करने के लिए अमरीका प्रतिबद्ध है।

अमरीका के रक्षा मंत्री ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि फिलिपींस, अमरीका, जापान और ऑस्‍ट्रलिया का संयुक्त सैन्‍य अभ्‍यास यह सुनिश्चित करने के लिए है कि सभी देश अंतरराष्‍ट्रीय नियमों के तहत हवाई और जलमार्ग के उपयोग के लिए स्‍वतंत्र हैं।

चीन पूरे दक्षिण चीन महासागर पर अपना अधिकार जताता है और पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में चीन ने अपनी गतिविधियां बढा दी हैं। चीन ने क्षेत्रीय अखंडता के संबंध में कई दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के दावों को दरकिनार कर दिया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय फिलिपींस के मामले में चीन के दावों को आधारहीन बता चुका है।