जुलाई 28, 2025 9:14 अपराह्न

printer

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून इस सप्ताह के अंत में जापान और अमरीका जाएंगे

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून इस सप्ताह के अंत में जापान और अमरीका जाएंगे। इस दौरान श्री ह्यून जापान और अमरीका के विदेश मंत्रियों से भेंट करेंगे। सोल में विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्री ह्यून कल दो दिवसीय यात्रा तोक्यो रवाना होंगे। वे जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से भेंट करेंगे। श्री ह्यून शुक्रवार को वॉशिंगटन में अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से वार्ता करेंगे। पिछले सप्ताह की शुरुआत में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह श्री ह्यून की जापान और अमरीका के विदेश मंत्रियों के साथ पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी। श्री ह्यून की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब ट्रम्प प्रशासन द्वारा निर्धारित पहली अगस्त की समय सीमा के बीच अमरीका के साथ दक्षिण कोरिया की शुल्‍क वार्ता महत्वपूर्ण मोड़ पर है। इसके अलावा, श्री ह्यून और श्री इवाया उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल खतरों सहित आपसी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।