मार्च 22, 2025 5:06 अपराह्न

printer

दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया के राष्‍ट्रपति के पद पर पहली बार 72 वर्षीय एक महिला नेतुम्‍बो नंदी-नदाइत्‍वाह आसीन

दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया के राष्‍ट्रपति के पद पर पहली बार 72 वर्षीय एक महिला नेतुम्‍बो नंदी-नदाइत्‍वाह आसीन हुई है। उन्‍होंने कल 83 वर्षीय निवर्तमान राष्‍ट्रपति नंगोलो म्‍बुम्‍बा का स्‍थान लिया। वह इससे पहले उपराष्‍ट्रपति के रूप में सेवा कर चुकी हैं। उन्‍हें राष्‍ट्रपति के चुनाव में 58 प्रतिशत मत मिले।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला