अगस्त 13, 2024 8:44 अपराह्न

printer

दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर आज एक माओवादी दंपत्ति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर आज एक माओवादी दंपत्ति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनमें से पुरूष माओवादी मलांगेर एरिया कमेटी का सदस्य था, जिस पर पांच लाख रूपये का इनाम घोषित था।

 

वहीं, महिला माओवादी कांगेरवेली एरिया कमेटी की सदस्य बताई जा रही है, जिस पर दो लाख रूपये का इनाम घोषित था। ये माओवादी पुलिस पार्टी पर फायरिंग और आईईडी विस्फोट जैसी घटनाओं में शामिल थे। आत्मसमर्पण करने वाले इन माओवादियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई।