जून 30, 2025 5:35 अपराह्न

printer

थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज भूटान की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना

थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज भूटान की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे रक्षा सहयोग को और मजबूत करना है। यात्रा के दौरान जनरल द्विवेदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से शिष्टाचार भेंट करेंगे और रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बाटू से भी वार्ता करेंगे। यह यात्रा भारत और भूटान के बीच गहरे और परंपरागत संबंधों को दर्शाती है।