मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2024 8:04 अपराह्न

printer

तेल और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कर्नाटक में ईंधन मूल्‍यों में बढोतरी के लिए कांग्रेस की आलोचना की है

तेल और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कर्नाटक में ईंधन मूल्‍यों में बढोतरी के लिए कांग्रेस की आलोचना की है। कर्नाटक में राज्‍य सरकार ने 15 जून से पेट्रोल और डीजल पर बिक्री कर तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया है।

श्री सिंह ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि प्रत्‍येक परिवार की एक महिला को प्रति माह साढे आठ हजार रूपए देने का वायदा पूरा करने के बजाय कांग्रेस शासित कर्नाटक में राज्‍य सरकार ने जनता पर और भार डाल दिया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह निर्णय कांग्रेस के दोहरे चेहरे को बेनकाब करता है जिसमें वह महंगाई की बात करती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी शासित राज्‍यों की तुलना में ईंधन की कीमतों में लगभग 8 से 12 रुपए प्रति लीटर तक  ज्‍यादा वैट लगाती है।