मई 15, 2025 7:46 अपराह्न

printer

तेलंगाना में मिस वर्ल्ड प्रतिभागी

तेलंगाना में आज मिस वर्ल्ड प्रतिभागी, वारंगल के ऐतिहासिक रामप्पा मंदिर की यात्रा के दौरान, राज्‍य की जीवंत संस्कृति और महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए उपायों से मंत्रमुग्ध हो गईं।

    मुलुगु जिले में स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल रामप्पा मंदिर की जटिल नक्काशी और आध्यात्मिक वातावरण ने मिस वर्ल्ड प्रतिभागियों को बहुत प्रभावित किया। इस अवसर पर 50 आगंतुकों का स्वागत पारंपरिक लोक नृत्य और संगीत के साथ किया गया। कई प्रतिभागियों ने मंदिर के अनुष्ठानों में भाग लेने के साथ ही भगवान शिव का अभिषेक और मंदिर के पुजारियों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। अमरीका, कनाडा, पनामा और अर्जेंटीना सहित देशों से प्रतिभागियों ने तेलंगाना की सांस्कृतिक गहराई और गर्मजोशी भरे आतिथ्य की प्रशंसा करते हुए आकाशवाणी समाचार के साथ अपने अनुभव साझा किए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला