मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2024 8:52 अपराह्न | Telangana

printer

तेलंगाना में, कांग्रेस के सभी विधायक, सांसद, नगर निगम अध्‍यक्ष और सरकार के सलाहकार बाढ राहत गतिविधियों के लिए अपने दो महीने के वेतन का योगदान करेंगे  

 

 

 

    तेलंगाना में, कांग्रेस के सभी विधायक, सांसद, नगर निगम अध्‍यक्ष और सरकार के सलाहकार बाढ राहत गतिविधियों के लिए अपने दो महीने के वेतन का योगदान करेंगे। राज्‍य के उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने हैदराबाद में आज संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख महेश कुमार गौड ने यह निर्णय लिया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार बाढ प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

    इससे पहले, राज्‍य सरकार ने पीडितों के निकटतम परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।