जनवरी 19, 2026 9:22 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार को जल्‍द पूरा करने का निर्णय लिया

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार में तेजी लाने और प्रथम चरण की परियोजना को एल एंड टी कंपनी से अपने नियंत्रण में लेने की प्रक्रिया को जल्‍द पूरा करने का निर्णय लिया है।

राज्य के इतिहास में पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक हैदराबाद के बाहर, कल शाम मेडाराम में आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में मेट्रो रेल के द्वितीय चरण के लिए 2 हजार 787 करोड़ रुपये के भूमि अधिग्रहण प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।

बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पी. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने नगर निगम चुनाव जल्द से जल्द कराने का निर्णय लिया है।

साथ ही, राज्य चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि एक सौ 16 नगरपालिकाओं और 7 नगर निगमों के अंतर्गत आने वाले 2 हजार नौ सौ 96 वार्डों में चुनाव प्रक्रिया 15 फरवरी से पहले पूरी कर ली जाए।  बीसी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

मंत्रिमंडल ने बसारा से भद्राचलम तक गोदावरी नदी के किनारे स्थित सभी प्रमुख और प्राचीन मंदिरों के व्यापक विकास की योजना बनाने के लिए एक मं‍त्रिमंडल उपसमिति का गठन किया, साथ ही अगले वर्ष पुष्करलू (कुंभ) के मद्देनजर पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा देने का भी निर्णय लिया।

मंत्रिमंडल ने बंदोबस्ती, राजस्व, वन, पर्यटन और पुरातत्व विभागों के अधिकारियों को इस वर्ष 31 मार्च तक संयुक्त रूप से एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।

अन्य निर्णयों के अलावा, मंत्रिमंडल ने नलगोंडा में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के अंतर्गत 24 पदों के साथ एक विधि महाविद्यालय और 28 पदों के साथ एक फार्मेसी महाविद्यालय को भी मंजूरी दी।

इसने हैदराबाद में वीरनारी चकाली इलम्मा महिला विश्वविद्यालय के लिए रजिस्ट्रार पद के सृजन को भी मंजूरी दी।