जून 21, 2025 7:29 अपराह्न

printer

तेलंगाना के चेगुर में कान्‍हा आरोग्‍य केंद्र में लगभग 19 राज्‍यों के तीन हजार से अधिक दिव्‍यांगजनों ने अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्‍सा लिया

तेलंगाना के चेगुर में कान्‍हा आरोग्‍य केंद्र में लगभग 19 राज्‍यों के तीन हजार से अधिक दिव्‍यांगजनों ने अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्‍सा लिया। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्‍याय और सशक्तिकरण मंत्री डॉक्‍टर वीरेन्‍द्र कुमार ने समाज से आज के बाद भी योगाभ्‍यास करने का आह्वान किया। उन्‍होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे अपनी आंतरिक क्षमताओं को योग के माध्‍यम से बाहर लायें और इस कार्य से पीछे न हटें।