मई 25, 2025 9:12 अपराह्न

printer

तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त

भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिण-भीतरी और तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में कल अलग-अलग स्‍थानों पर तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण, गोवा और महाराष्‍ट्र में भी कल वर्षा हो सकती है। विभाग ने कहा है कि दिल्‍ली, आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, चण्‍डीगढ, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पंजाब और राजस्‍थान में अगले दो-तीन दिन में तेज आंधी और बिजली चमकने के साथ वर्षा होने का अनुमान है। इसके अलावा अरूणाचल प्रदेश में भी कल तेज हवाओं और बिजली चमकने के साथ वर्षा हो सकती है।