जुलाई 19, 2025 1:45 अपराह्न

printer

तुर्की में अमरीका के राजदूत टॉम बैरक ने कहा- इस्राइल और सीरिया युद्धविराम पर सहमत

तुर्की में अमरीका के राजदूत टॉम बैरक ने कहा है कि इस्राइल और सीरिया युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। इस्राइल ने दावा किया है कि ये हमले अरब धार्मिक अल्पसंख्यक ड्रूज़ समुदाय की रक्षा के लिए किए गए थे। सीरिया के लंबे समय तक शासक रहे बशर अल-असद के पतन के बाद से सरकार समर्थक बलों और ड्रूज़ के बीच संघर्ष में कई लोग मारे गए हैं।

 

 

दोनों के बीच युद्धविराम की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब सीरिया के दक्षिणी स्वेदा प्रांत में ड्रूज़ समूहों और बेडौइन कबीलों के बीच फिर संघर्ष शुरू हो गया। संघर्ष में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं। हज़ारों लोग विस्थापित हुए हैं। इससे मानवीय संकट पैदा हो गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला