पांच टी-20 मैच की श्रृंखला के तीसरे मैच में भारत ने कल रात धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के 118 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने 15 ओवर पांच गेंद में तीन विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 35 रन बनाए, तिलक वर्मा ने 25 रन की नाबाद पारी खेली।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित बीस ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। कप्तान एडन मार्करम ने सबसे अधिक 61 रन बनाए।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। इस जीत के साथ भारत पांच मैचों की श्रृंखला में दो-एक की बढत बना ली है। श्रृंखला का चौथा मैच बुधवार को लखनऊ में खेला जाएगा। वहीं अंतिम मैच शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।