भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने चीन के नानजिंग में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वे भारत की पहली महिला कम्पाउंड खिलाडी हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में पदक हासिल किया। ज्योति ने ब्रिटेन की दूसरी वरीयता प्राप्त एला गिब्सन को 150-145 से हराया।
एशियाई खेलों की चैंपियन ज्योति ने क्वार्टर फाइनल में अमरीका की एलेक्सिस रुइज़ को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। एक अन्य भारतीय तीरंदाज मधुरा धामनगांवकर महिला कंपाउंड स्पर्धा के पहले दौर में मेक्सिको की मारियाना बर्नाल से 142-145 से हारकर बाहर हो गईं।