मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2024 9:33 अपराह्न

printer

तीन नये आपराधिक-कानूनों के तहत बिहार में प्रशिक्षित किये जा चुके हैं 26,000 पुलिस-अधिकारी

 

बिहार में तीन नये आपराधिक कानूनों- भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्‍याय-संहिता और भारतीय साक्ष्‍य अधिनियम को लागू करने के लिए जांच अधिकारी की श्रेणी के 26 हजार पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। बिहार पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी और बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक भृगु श्रीनिवासन ने आज बताया कि बिहार पुलिस तीन नये कानूनों को लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन कानूनों से आपराधिक न्‍याय-प्रणाली में महत्‍वपूर्ण परिवर्तन आयेगा।

 

श्रीनिवासन ने पटना के पत्र सूचना कार्यालय की एक कार्यशाला को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि उप निरीक्षक से लेकर उपाधीक्षक श्रेणी के पुलिस जांच अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है।

 

 ये तीनों कानून इस वर्ष पहली जुलाई से प्रभावी हो जायेंगे। श्री श्रीनिवासन ने कहा कि तीनों कानूनों से पुलिस प्रणाली में पारदर्शिता आयेगी।