सितम्बर 1, 2023 7:42 अपराह्न | एनआईए

printer

तहरीके तालिबान द्वारा भारत में आतंक फैलाने के लिए युवाओं की भर्ती करने के सिलसिले में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

 
राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एन आई ए ने अलकायदा और तहरीके तालिबान द्वारा भारत में आतंक फैलाने के लिए युवाओं की भर्ती करने और उन्‍हें कट्टरवादी बनाने का षड्यंत्र रचने के सिलसिले में कई महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बरामद किये हैं। ये दस्तावेज महाराष्‍ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में छापेमारी के दौरान बरामद किये गये। इन छापों में कई आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण मिले हैं। 

एन आई ए षड्यंत्र में शामिल लोगों का पता लगाने और देश को अस्थिर करने के उनके प्रयास को विफल करने के लिए इन उपकरणों की जांच कर रही है। प्रतिबंधित गुट अलकायदा और तहरीके तालिबान द्वारा दो लोगों को भर्ती किये जाने के संबंध में इस वर्ष अप्रैल में एक मामला दर्ज किया गया था। एन आई ए ने इसी सिलसिले में छापेमारी की है। ये दोनों अफगानिस्तान में जमीन खरीदने के लिए पैसे विदेश भेजने सहित कई विध्‍वंसक आतंकी गतिविधियों में शामिल थे।