सितम्बर 29, 2024 8:11 अपराह्न | Tamil Nadu

printer

तमिलनाडु मंत्रिमंडल में आज चार नये मंत्रियों को शपथ दिलाई गई   

 

 

तमिलनाडु मंत्रिमंडल में आज चार नये मंत्रियों सेंथिल बालाजी, गोवी चेजियान, आर. राजेन्‍द्रन और एस. एम. नसर को शपथ दिलाई गई। तमिलनाडु के राज्‍यपाल आर. एन. रवि ने आज शाम राजभवन में उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जबकि चार मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है। राजभवन के अनुसार मुख्‍यमंत्री एम. के. स्‍टालिन ने उप-मुख्‍यमंत्री पद के लिए उदयनिधि स्‍टालिन के नाम की अनुशंसा की थी। तमिलनाडु के राज्‍यपाल ने उनकी सिफारिश को स्‍वीकार कर लिया।