जुलाई 1, 2025 8:02 अपराह्न

printer

तमिलनाडु के सत्तूर विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत , पांच घायल

तमिलनाडु के सत्तूर विरुधुनगर जिले में आज एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घटना के समय फैक्ट्री के 20 कमरों में 50 से ज़्यादा लोग काम कर रहे थे। विस्फोट से पांच कमरों को भारी नुकसान हुआ है। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दमकल और बचाव सेवा विभाग के कर्मियों ने मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला।

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शोक व्यक्त किया है और जान गंवाने वालों के परिजनों को चारचार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को एकएक लाख रुपये और अन्‍य घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला