नवम्बर 12, 2025 8:35 अपराह्न

printer

तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और माहे में भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कल तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और माहे में मूसलाधार बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। 15 नवम्‍बर तक पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी अगले 3 से 4 दिन तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान है।

 इस बीच, दिल्ली राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज शाम सात बजे तक क्षेत्र का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 419 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कल दिल्ली और आसपास के इलाकों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ग्रैप का तीसरा चरण लागू किया था।