दिल्ली के चांदनी चौक सीट से लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स की जवाबदेही और नियामक निगरानी की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है। आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में श्री खंडेलवाल ने कहा कि पाकिस्तान और उसके सहयोगी देशों के खिलाफ देशभर में उभरते आक्रोश के बीच, एक जासूसी प्रकरण में सामने आए तथ्यों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कुछ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स द्वारा डिजिटल मंचों का दुरुपयोग बेहद खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स के लिए एक स्पष्ट और बाध्यकारी नियामक ढांचा तैयार करना अब समय की आवश्यकता है।
Site Admin | मई 18, 2025 5:53 अपराह्न
डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स के लिए एक स्पष्ट और बाध्यकारी नियामक ढांचा तैयार करना अब समय की आवश्यकता- सांसद प्रवीण खंडेलवाल