रेलवे ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल रूप से अनारक्षित टिकट बुक करने वाले यात्री जांच के समय बुकिंग के लिए इस्तेमाल किए गए उसी मोबाइल फोन पर टिकट दिखा सकते हैं। अब ऐसे यात्रियों को टिकट प्रिंट लेने की आवश्यकता नहीं है। मीडिया रिपोर्ट दावा करने के बाद रेलवे ने यह स्पष्टीकरण दिया है। इसमें दावा किया गया था कि रेलवे ने अनारक्षित रेल टिकट की प्रिंटेड प्रति साथ में रखना आवश्यक बना दिया है। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक किए गए अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान टिकट रखना आवश्यक है।
Site Admin | दिसम्बर 19, 2025 6:26 अपराह्न
डिजिटल अनारक्षित टिकट पर रेलवे की स्पष्टता, जांच के दौरान उसी मोबाइल पर दिखाना होगा टिकट