रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन के प्रस्थान से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने के कार्यान्वयन की पहल चरणबद्ध तरीके से करने के निर्देश रेल बोर्ड को दिये हैं। इस कदम से प्रतीक्षा सूची के टिकट वाले यात्रियों की अनिश्चितताओं में कमी आएगा। यह प्रतीक्षा सूची के टिकट कंफर्म नहीं होने की स्थिति में यात्रियों को वैकल्पिक प्रबंध करने का और समय भी प्रदान करेगा। दोपहर दो बजे के पहले प्रस्थान करने वाले ट्रेनों के लिए चार्ट पिछले दिन रात नौ बजे तैयार किया जाना चाहिए। श्री वैष्णव ने कहा कि टिकटिंग प्रणाली स्मार्ट, पारदर्शी, सुगम और कुशल होनी चाहिए।
रेलवे टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए कई कदम उठा रहा है। नई उन्नत आधुनिक यात्री आरक्षण प्रणाली वर्तमान लोड से दस गुना अधिक लोड निपटाने के लिए तैयार की गई है। रेलवे मंत्रालय ने कहा कि नई आरक्षण प्रणाली प्रति मिनट एक लाख पचास हजार से अधिक रेल टिकट जेनरेट करने में सक्षम है। यह 32 हजार टिकट की वर्तमान क्षमता का लगभग पांच गुना अधिक है। मंत्रालय ने बताया कि नई यात्री आरक्षण प्रणाली इस वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगी। टिकट जांच क्षमता प्रति मिनट चार लाख से दस गुना बढ़कर चालीस लाख हो जाएगी।
रेलवे आईआरसीटीसी वेबसाइट पर तत्काल टिकट बुक करने के लिए केवल प्रमाणित उपयोगकर्ताओं को अनुमति देगा। इसके लिए पहली जुलाई से मोबाइल ऐप शुरू होने जा रहा है। इस वर्ष जुलाई की समाप्ति से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित प्रमाणन की सुविधा शुरू होगी। रेल मंत्री ने अधिकारियों को तत्काल टिकट बुकिंग के लिए प्रमाणीकरण तंत्र को व्यापक बनाने के निर्देश दिये हैं। श्री वैष्णव ने कहा कि प्रमाणीकरण उपभोक्ताओं के डिजीलॉकर अकाउंट में उपलब्ध आधार या किसी अन्य सत्यापन योग्य सरकारी आईडी का उपयोग करके किया जाना चाहिए।