मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 29, 2025 5:40 अपराह्न | Telecom Regulatory Authority of India | TRAI

printer

ट्राई ने नेटवर्क की गुणवत्ता में सुधार के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग एजेंसियों को दी मंज़ूरी 

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज इमारतों के अंदर नेटवर्क की गुणवत्ता में सुधार के लिए आठ डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग एजेंसियों (डीसीआरए) को मंज़ूरी दे दी है। मंत्रालय ने कहा कि ये एजेंसियां ​​अब इमारतों में डिजिटल कनेक्टिविटी का आकलन और रेटिंग करने के लिए अधिकृत हैं। ट्राई ने जानकारी दी है कि ये पंजीकरण नियमों और विनियमों के अधीन पाँच वर्षों के लिए मान्‍य हैं। मंत्रालय ने यह भी बताया कि ये एजेंसियां ​​आधिकारिक नियमावली के अनुसार कनेक्टिविटी का आकलन करेंगी और इमारतों में प्रदर्शन के आधार पर उन्हें स्टार रेटिंग देंगी। मंत्रालय ने यह भी कहा कि ये रेटिंग खरीदारों, किरायेदारों और व्यवसायों को संपत्ति चुनते समय बेहतर निर्णय लेने में मदद करेंगी।