सऊदी स्मैश टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स में भारत की मनिका बत्रा का सामना आज प्री-क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की नीना मित्तेलहम से होगा। मनिका ने विश्व की नंबर दो खिलाड़ी चीन की वांग मन्यु को हराकर महिला सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 39वीं वरीयता प्राप्त मनिका ने पहली गेम गंवाने के बावजूद चीन की खिलाड़ी को 3-1 से हराया।
मिक्स्ड डबल्स में यशस्विनी घोरपड़े और हरमीत देसाई की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में हार गई है उन्हें चीन के चुकिन वांग और यिंग्शा सुन की जोड़ी ने 3-0 से पराजित किया। भारतीय महिला डबल्स और पुरुष डबल्स की टीमें अपने-अपने प्री-क्वार्टर मुकाबले हार गई हैं। महिला डबल्स में अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी को दक्षिण कोरिया की किम नायॉन्ग और जापान के मियू नागासाकी की जोड़ी ने 3-2 से हराया। पुरुष डबल्स में मानुष उत्पलभाई शाह और मानव विकास ठक्कर स्लोवाकिया के लुबोमिर पिस्तेज और हांगकांग के बाल्डविन चान से 2-3 से हार गए।