ब्राज़ील के फोज़ डू इगुआकू में डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर टेबल टेनिस में भारत ने आज इतिहास रच दिया। मानुष शाह और मानव ठक्कर की जोडी फाइनल में पहुँच गई है, जो इस टूर्नामेंट में पहली बार है।
मिक्सड डबल्स में, शीर्ष वरीयता प्राप्त मानुष शाह और दीया चितले ने सेमीफाइनल में चिली के निकोलस बर्गोस और पॉलिना वेगा को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उनका सामना जापान की आश्चर्यजनक क्वालीफायर जोड़ी सातोशी आइदा और होनोका हाशिमोतो से होगा।
पुरुष डबल्स में, भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी मानव ठक्कर और मानुष शाह भी फाइनल में पहुँच गए। उन्होंने एक रोमांचक सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के हुआंग यान-चेंग और कुओ गुआन-होंग को 5-11, 11-9, 11-6, 8-11, 11-5 से हराया। अब उनका सामना जर्मनी की दूसरी वरीयता प्राप्त बेनेडिक्ट डूडा और डांग किउ से होगा।
महिला डबल्स में, मनिका बत्रा और स्वास्तिका घोष क्वार्टर फाइनल में हार गई।
महिला सिंगल्स में मनिका बत्रा ने अंतिम-16 में जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, पुरुष सिंगल्स में हरमीत देसाई और मानुष शाह भी अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुंच गए हैं।