टेनिस में, मियामी ओपन के महिला सिंगल्स फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त ऐलेना रयबाकिना का मुकाबला आज रात फ्लोरिडा में गैरवरीयता प्राप्त डेनिएल कोलिन्स से होगा।
कजाकिस्तान की रयबाकिना ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 27 बेलारूसी विक्टोरिया अजारेंका को 6-4, 0-6, 7-6 से हराया, जबकि अमेरिकन कॉलिन्स ने वर्ल्ड नंबर 14 रूस की एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 6-3, 6-2 से हराया।
पुरुष सिंगल्स में रविवार को फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त जानिक सिनर का सामना 11वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा।
पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी आज रात अमरीका के ऑस्टिन क्राजिसेक और क्रोएशिया के इवान डोडिग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी के खिलाफ फाइनल खेलेगी। बोपन्ना के लिए यह 14वां एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल होगा, जिन्होंने अब तक 25 युगल खिताब जीते हैं।
भारत ऑस्ट्रेलियन जोड़ी ने गुरुवार को सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस को हराया था।