टी-20 क्रिकेट विश्व कप में सेंट लुसिया में श्रीलंका ने आज नीदरलैंड्स को 83 रन से हराकर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की। 202 रन के लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 16 ओवर और चार गेंद में केवल 118 रन ही बना सकी।
इससे पहले नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 201 रन बनाए। चरिथ असलंका और कुसल मेंडिस ने 46-46 रनों की पारी खेली। असलंका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सेंट विंसेंट में एक अन्य मैच में बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 19 ओवर और तीन गेंद में 106 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 19 ओवर और दो गेंद में केवल 85 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ बांग्लादेश सुपर-आठ में पहुंच गया है।
आज न्यूजीलैंड का मुकाबला पापुआ न्यू गिनी से होगा। ये मैच त्रिनिदाद में भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा।