टिहरी जिले में ग्राम पंचायत अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार के विभिन्न ई-पोर्टल पर कार्य करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ई-ग्राम स्वराज, सीआरएस पोर्टल, ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आशा, एएनएम समेत सभी फील्ड वर्करों के साथ भी इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। जिला पंचायत राज अधिकारी मुस्तफा खान ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच सामंजस्य बनाना और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
Site Admin | सितम्बर 4, 2024 6:46 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
टिहरी जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया
