टिहरी जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा देवी स्थित रोपवे सेवा कल से वार्षिक रख-रखाव कार्यों के चलते 26 दिनों तक बंद रहेगी। रोपवे के प्रबंधक सी.बी. सिंह और समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने जानकारी दी कि यह सेवा 17 सितंबर तक बंद रहेगी।
इस अवधि में रोपवे की वार्षिक जांच और निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें टॉवर, केबिन की मरम्मत के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल सिस्टम का रख-रखाव शामिल है। निरीक्षण के दौरान लोड कैपेसिटी, विंड प्रेशर समेत अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच देश-विदेश के विशेषज्ञ इंजीनियरों द्वारा की जाएगी।
प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है और असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।