मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 5:40 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

टिहरी जिला प्रशासन ने चिह्नित आपदा प्रभावित 98 गांवों की निगरानी के लिए तैयारियां शुरू की

टिहरी जिले के चिह्नित आपदा प्रभावित 98 गांवों की निगरानी के लिए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने मानसून से पहले ही सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी 98 गांवों के लिए 98 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को चिन्हित गांवों में बादल फटने, भूस्खलन, भूकंप, अतिवृष्टि और नदी के कटाव की पुरानी जानकारी लेने के साथ ही सुरक्षा के उपायों को लेकर तैयारी करने को कहा है। इसके लिए सभी नोडल अधिकारियों को दस जून तक कार्ययोजना बनाने को भी कहा गया है। आकाशवाणी से बातचीत में जिलाधिकारी ने बताया कि मानसून सीजन में जिले के संवेदनशील गांवों में प्राकृतिक आपदा का आंकलन और प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अधिकारी 98 आपदा प्रभावित गांवों का सर्वे करेंगे। अधिकारी गांवों में रात्रि विश्राम भी करेंगे और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वे के बाद तैयार रिपोर्ट के आधार पर संबन्धित गांवों को आपदा कार्यों के लिए धनराशि भी जारी की जाएगी।