मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2025 9:21 पूर्वाह्न

printer

टर्निंग पॉइंट यूएसए के सह-संस्थापक चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या

रूढ़िवादी राजनीतिक कार्यकर्ता और टर्निंग पॉइंट यूएसए के सह-संस्थापक चार्ली किर्क की गोली मार कर हत्‍या कर दी गई है । यह घटना यूटा वैली विश्‍वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई। राष्ट्रपति डॉनाल्‍ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किर्क की मृत्‍यु की पुष्टि की। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी स्थानीय समयानुसार लगभग 12बजकर 10 मिनट प हुई और घटना के तुरंत बाद संदिग्ध को हिरासत  में ले लिया गया है।

चार्ली किर्क राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सहयोगियों में से एक थे। किर्क देश भर के परिसरों में खुले में बहस आयोजित करने के लिए जाने जाते हैं। वह एक रूढ़िवादी टिप्पणीकार और पॉडकास्ट होस्ट थें जिनके लाखों फोलोवर हैं। उन्हें टर्निंग पॉइंट यूएसए के संस्थापक के रूप में जाना जाता है। यह एक गैर-लाभकारी संगठन है जो अमरीका के विश्‍वविद्यालय परिसर में छात्रों तक रूढ़िवादी विचारों को फैलाने का प्रयास करता है।