मार्च 29, 2025 7:51 अपराह्न

printer

झारखंड में पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्‍सलियों के खिलाफ राज्‍यव्‍यापी अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल

झारखंड में पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्‍सलियों के खिलाफ राज्‍यव्‍यापी अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्‍य पुलिस के जवानों ने लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत काटिया वन क्षेत्र से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद – जेजेएमपी के स्‍वयंभू एरिया कमांडर मुरारी भुईंया को गिरफ्तार किया है।