दिसम्बर 19, 2025 8:04 पूर्वाह्न

printer

झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती

झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली है। झारखंड ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 262 रन बनाए। कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने 49 गेंद में शानदार 101 रन बनाए। कुमार कुशाग्र ने 38 गेंद में 81 रन की उम्‍दा पारी खेली। जवाब में हरियाणा की टीम 193 रन ही बना सकी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरूआत 2007 में हुई थी। 2010 में महान क्रिकेटर सैयद मुश्ताक अली के सम्मान में इसका नाम बदला गया।