अप्रैल 30, 2025 11:32 पूर्वाह्न

printer

झाबुआ जिला 97 प्रतिशत से अधिक फॉर्मर रजिस्ट्री कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंचा

झाबुआ जिला 97 प्रतिशत से अधिक फॉर्मर रजिस्ट्री कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंचा। जिले को दिए गए लक्ष्य 1 लाख 47 हजार फॉर्मर रजिस्ट्री के विरुद्ध लगभग 1 लाख 43 हजार पंजीकरण पूर्ण कर लिए गए हैं। कलेक्टर नेहा मीना ने बताया कि एग्रीस्टैक किसान रजिस्ट्री एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो किसानों को उनकी खेती से संबंधित जानकारी और सेवाओं तक पहुँच प्रदान करता है। यह प्लेटफ़ॉर्म किसानों को अपनी फसलोंजमीन और अन्य खेती से संबंधित जानकारी को डिजिटल रूप में संग्रहीत करने में मदद करता है।