मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 26, 2024 7:49 अपराह्न

printer

जौनपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशामुक्त भारत पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है

आज मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। इस दिवस को विश्व औषधि दिवस के रूप में भी जाना जाता है। इसी क्रम में जौनपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशामुक्त भारत पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने बताया कि ड्रग्स और अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 

उन्होंने कहा-  Narcotics एक ऐसा अभिशाप है, जिसकी वजह से कई घर जाते हैं और drugs के खिलाफ police के द्वारा संगठित रूप से अभियान समय समय पर चलाए जाते हैं और पूरा प्रयास किया जाता है कि इस अभिशाप को पूरी तरह से किया जा सके। जैसे ही किसी प्रकार की कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो उस पर जनपद police द्वारा या अन्य agencies के साथ या फिर anti narcotic task force के साथ मिलकर के संयुक्त रूप से।

 

उस intelligence को develop किया जाता है और उसके ऊपर समय के अनुसार कार्यवाही की जाती है और जितने भी इस तरह के लोग है अपराधी है जो drugs की तस्करी में drugs की बिक्री में involve रहते हैं उनके विरुद्ध समय समय पर कारवाईयाँ समीक्षा कर की जाती है और जिनके विरुद्ध इस तरह के मुकदमे दर्ज है और courts में उनके trial चल
रहे हैं उसमें बहुत ही systematic तरीके से उसका follow up लिया जाता है।