आगामी एक जून को लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने को मंडी से भरमौर साइकिल एक्सपीडिशन पर निकले चुनाव विभाग के स्टेट आइकन साइकिलिस्ट जसप्रीत पाल जोगिन्दर नगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने युवाओं से वार्तालाप करते हुए 1 जून को लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का इस्तेमाल करने का आह्वान किया।
पुराने मेला मैदान में उपस्थित युवाओं एवं स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए साइकिलिस्ट जसप्रीत पाल ने कहा कि मतदान करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नही है, बल्कि यह हमारा कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे देश में प्रत्येक त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है उसी तरह लोकतंत्र के इस महापर्व को पूरे उल्लास व उमंग के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मनाने का आग्रह किया।
जसप्रीत पाल ने कहा कि जिस तरह हमारा हिमाचल प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी राज्य है, उसी तरह आगामी 1 जून को सभी मतदाता वोट कर मत प्रतिशतता में भी अग्रणी बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें राज्य चुनाव विभाग ने स्टेट आइकन का दर्जा दिया हुआ है, लेकिन मेरे लिए हिमाचल का प्रत्येक युवा मतदाता अपने आप में चुनाव आइकन है। उन्होंने सभी युवाओं से स्वयं मतदान करने के साथ-साथ दूसरे मतदाताओं को भी मतदान में भाग लेने को प्रेरित करने का भी आह्वान किया ताकि मत प्रतिशतता मेें भी हमारा प्रदेश अग्रणी बन सके। इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्कूली बच्चों को चुनाव आयोग के निमंत्रण पत्र का वितरण करते हुए बच्चों से अभिभावकों एवं अन्य परिजनों को भी मतदान में भाग लेने को प्रेरित करने का भी आग्रह किया।
इससे पहले जोगिन्दर नगर पहुंचने पर जसप्रीत पाल का स्थानीय प्रशासन की ओर से स्वीप नोडल अधिकारी खजान सिंह ठाकुर ने स्वागत किया।
Site Admin | मई 25, 2024 8:26 अपराह्न
जोगिन्दर नगर पहुंचे चुनाव विभाग के स्टेट आइकन साइकिलिस्ट जसप्रीत पाल
