शतरंज में, फिडे महिला विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत की कोनेरू हम्पी और चीन की लेई टिंगजी, टाईब्रेक में आमने-सामने होंगी। जार्जिया में कल दोनों के बीच लगातार दूसरी बाजी ड्रा रही। एक अन्य सेमीफाइनल में भारत की दिव्या देशमुख चीन की तान झोंगयी को पराजित कर फाइनल में पहुंच गई हैं। इस जीत के साथ दिव्या ने अगले वर्ष होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भी जगह पक्की कर ली है और अपना पहला ग्रैंडमास्टर नॉर्म भी हासिल कर लिया है। 19 वर्षीय दिव्या फिडे महिला विश्वकप शतरंज के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।
Site Admin | जुलाई 24, 2025 1:40 अपराह्न
फिडे महिला विश्व कप में भारत की कोनेरू हम्पी और चीन की लेई टिंगजी टाईब्रेक में आमने-सामने होंगी
