मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 22, 2025 10:26 पूर्वाह्न

printer

जेसी मिल के श्रमिकों के भुगतान के लिए सरकार के प्रयास आखिरी दौर में: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जेसी मिल के लगभग 8 हजार श्रमिकों की देनदारियों के भुगतान के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। सरकार के प्रयास आखिरी दौर में पहुँच गए हैं। मुख्यमंत्री ने जेसी मिल श्रमिकों की देनदारियों के भुगतान के लिये हो रहे प्रयासों को गति देने के उद्देश्य से ग्वालियर में आयोजित हुई अहम बैठक में यह बात कही। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त परिसमापक व्योमेश सेठ से कहा कि पुराने व नवीन दावों के आधार पर जल्द से जल्द भुगतान का आंकलन कर उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे उच्च न्यायालय में विचाराधीन जेसी मिल श्रमिकों के भुगतान से संबंधित मामले का शीघ्र निराकरण हो जाए।