सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ में लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर मतदान कर्मियों के लिए आयोजित 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उन्होंने बताया कि तहसीलदार पूह कुलवंत सिंह व नायब तहसीलदार कल्पा रविंद्र सिंह ने ई.वी.एम/वी.वी.पैट की बारीकियों से मतदान कर्मियों को अवगत करवाया ताकि 1 जून 2024 को मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कर्मी अपना कार्य पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से करें ताकि स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण संभव हो सके।