मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 3, 2024 3:42 अपराह्न

printer

जिला लाहौल स्पीति में मतगणना को लेकर पुलिस की ओर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किया गया

जिला लाहौल स्पीति में मतगणना को लेकर पुलिस की ओर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किया गया और केलंग कस्वे को 9 सेक्टर में बांट कर आज से चप्पे चप्पे पर पुलिस के तैनाती कर दी गयी है ।
केलंग कस्वे में मतगणना के दिन 57 सीसी केमरो के साथ ड्रोन की पैनी नजर में रहेगा
केलांग कस्बा, उपासक पेट्रोल पम्प से शाशूर गोम्पा जीरो पॉइंट सड़क तक नो विहिक्ल जोन घोषित. किया गया ये जानकारी मतगणना की तैयारियों को लेकर एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने मीडिया से जानकारी सांझा करते हुए दी । उन्होंने बताया कि मतगणना के लिये ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने व लोगो को मतगणना केंद्र में परिणाम सुनने के लिये पुख्ता प्रबंध किया गया है । केलंग कस्बे को 9 सेक्टर पर बाँट कर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गयी है और केलंग कस्बे में 57 सी सी टी वी ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी ।
पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि मतगणना पूरी होने के बाद विजय जुलूस निकलने के लिये भी केलंग पुलिस लाइन से पुलिस मैदान केलंग पर पुलिस की चौकसी रहेगी और तीनों ही उम्मीदवार की सुरक्षा व कानून व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गयी है ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला