जिला लाहौल स्पीति में इस बार लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में 25043 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 689 सर्विस वोटर भी शामिल है। लाहौल स्पीति में 12495 पुरुष और 124548 महिला मतदाता मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि जिले में 282 दिव्यांग और 85 साल से ऊपर के 337 मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेंगे।
राहुल कुमार ने बताया कि इस बार लाहुल स्पीति में 75 फीसदी मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 63.02 फीसदी मतदान हुआ था जबकि 2022 के विधासभा चुनाव में 74.22 फीसदी वोटिंग हुआ है।राहुल कुमार ने बताया कि लाहौल स्पीति में केलांग-2 और कीह पोलिंग बूथ में केवल महिला पोलिंग टीम को तैनात किए जाएंगे। जबकि जहालमा, गौशाल, लोट और टशीगंग पोलिंग बूथों को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं। क़ुरचेड़ मतदान केंद्र में युवा पोलिंग टीम को तैनात किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की कोई भी शिकायत सी विजिल एप्प में कर सकते है जिस पर 100 मिंट के अंदर संज्ञान लेना होता है । साथ ही 24×7 कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है ताकि पारदर्शी और शान्तिपूर्व चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।