जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्नातक, स्नातकोत्तर और बी.एड. की प्रवेश परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है। विश्वविद्यालय ने अपनी सूचना में बताया कि एम.ए. अर्थशास्त्र, अप्लाइड साइकोलॉजी, डिप्लोमा इंजीनियरिंग और एम.बी.ए. की प्रवेश परीक्षा 9 जून को होगी। वहीं बी.एड. सहित एम.ए. मानव संसाधन प्रबंधन और एम.ए. अरेबिक की प्रवेश परीक्षा 10 जून को आयोजित की जाएगी जबकि एम.ए सोशल वर्क, एम.ए अंग्रेजी, इतिहास, एम.सी.ए और बी.एस.सी. एरोनॉटिक्स की प्रवेश परीक्षा अब 11 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी।