अगस्त 7, 2025 5:54 अपराह्न

printer

जापान के होकुरिकु क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जापान की मौसम एजेंसी- जेएमए ने भूस्‍खलन, बाढ और नदी में जल स्‍तर बढने की चेतावनी जारी की है

जापान के होकुरिकु क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जापान की मौसम एजेंसी- जेएमए ने भूस्‍खलन, बाढ और नदी में जल स्‍तर बढने की चेतावनी जारी की है। जापान की मौसम एजेंसी के अनुसार सिर्फ तीन घंटो में 148 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। एजेंसी का कहना है कि जापान के मध्‍य क्षेत्र इशिवाका प्रांत के कागा में बारिश के बादल छाए हुए हैं। यह नए साल 2024 के दिन नोटो प्रायद्वीप भूकंप से तबाह होने वाला एक केंद्रीय क्षेत्र है। इस भूकंप के कारण 600 से अधिक लोगों की मृत्‍यु हो गई थी। आने वाले समय में तबाही होने की आशंका के बीच अधिकारी हाईअलर्ट पर हैं। अस्थिर परिस्थितियां जापान सागर के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र से उत्पन्न होती हैं। बारिश के बादल की दक्षिण की ओर बढने की आशा की जा रही है, इससे शनिवार तक पूर्वी से पश्चिमी जापान का एक व्‍यापक क्षेत्र प्रभावित हो सकता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला