अगस्त 11, 2025 10:18 अपराह्न

printer

जापान की मौसम एजेंसी ने आज दक्षिण-पश्चिमी कुमामोटो प्रांत के लिए भारी बारिश की आपातकालीन चेतावनी जारी की है

आपदाओं के तेज़ी से बढ़ते जोखिम के मद्देनजर अत्यधिक सावधानी बरतने का आह्वान करते हुए, जापान की मौसम एजेंसी ने आज दक्षिण-पश्चिमी कुमामोटो प्रांत के लिए भारी बारिश की आपातकालीन चेतावनी जारी की है। प्रांत के तमाना, उकी, यात्सुशिरो और कामी-अमाकुसा शहरों और नागासु तथा हिकावा कस्बों में पहले से ही इसी प्रकार की चेतावनी लागू हैं। इन क्षेत्र के लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी क्यूशू क्षेत्र में भारी बारिश जारी रहने के कारण कम से कम चार लोग लापता बताए गए हैं, जिससे भूस्खलन और व्यापक बाढ़ आ रही है।