मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 3, 2025 11:32 पूर्वाह्न

printer

जल संरक्षण की दिशा में मध्य प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित

जल संरक्षण की दिशा में में मध्य प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। झाबुआ में जन अभियान परिषद द्वारा कल आर्दश ग्राम पंचायत असालिया सहित कई ग्रामों में सामूहिक श्रमदान के माध्यम से कुएं की सफाई एवं गहरीकरण का कार्य किया गया। उधरजबलपुर जिले की 527 ग्राम पंचायतों में इस अभियान के तहत जल संरचना निर्माणसंरक्षणमरम्मत जैसे कार्य चल रहे हैं। डिंडौरी संवाददाता के अनुसार- 30 जून 2025 तक चलने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत  जिले में जल चौपालश्रमदानस्कूल रैलीदीवार लेखननुक्कड़ नाटकनिबंध प्रतियोगिता के माध्यम से जल संरक्षण का दिया जाएगा। जबकि रायसेन जिले में जल संसाधन विभाग द्वारा विभिन्न जलाशयोंडेमों की पाल पर सफाई कार्य कराया गया। उधररीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान तालाब में जल संरक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया है। नीमच में बच्चों को जागरूक करने के लिए ग्वालटोली के मां सरस्वती विद्यापीठ स्कूल में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता द्वारा जल संरक्षण की जानकारी दी गई।