मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 2, 2024 3:38 अपराह्न

printer

जरूरतमंद रोगियों को रक्तदाता ढूंढ़ने में मिलेगी सुविधा

विधायक नीरज नैय्यर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, कृषि उपज विपणन  समिति के ज़िला अध्यक्ष ललित ठाकुर ने संयुक्त रूप से ‘असी चम्बयाल’ नाम से एक मोबाइल ऐप  को आज उपायुक्त  कार्यलय कक्ष से लांच किया। 

 

रक्तदान कार्य से जुड़ी सामाजिक संस्था चंबा सेवियर तथा हिम आँचल न्यूज़ के तत्वावधान में ‘असी चम्बयाल’ नाम के इस मोबाइल ऐप से जरूरतमंद रोगियों  के तीमारदारों को रक्तदाता ढूंढ़ना आसान होगा साथ में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले लोगों को भी जरूरतमंद रोगियों की जानकारी इस ऐप के माध्यम से  मिल सकेगी। 

 

ज़िला की समृद्ध लोक संस्कृति की जानकारी, रोजगार तथा समाचार भी मोबाइल ऐप में उपलब्ध होंगे। 

 

इस अवसर पर चंबा  सेवियर संस्था से चरण जीत सिंह, हिम आँचल न्यूज़ से आँचल मोंगिया, रमेश कुमार उपस्थित रहे।