मार्च 22, 2025 4:58 अपराह्न

printer

जम्‍मू मंडल में 14 हजार नौ सौ 56 कनाल और 15 मरला भूमि तथा कश्‍मीर मंडल में छह हजार सात सौ 45 कनाल और 19 मरला भूमि औद्योगिकी संपदा की स्‍‍थापना के लिए हस्‍तांतरित

जम्‍मू-कश्‍मीर में उप-मुख्‍यमंत्री सुरेन्‍द्र चौधरी ने आज कहा कि जम्‍मू मंडल में 14 हजार नौ सौ 56 कनाल और 15 मरला भूमि तथा कश्‍मीर मंडल में छह हजार सात सौ 45 कनाल और 19 मरला भूमि औद्योगिकी संपदा की स्‍‍थापना के लिए हस्‍तांतरित कर दी गई है। आकाशवाणी जम्‍मू के संवाददाता ने खबर दी है कि उप-मुख्‍यमंत्री अली मोहम्‍मद डार द्वारा पूछे गये प्रश्‍न का जवाब दे रहे थे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला