मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 6:17 अपराह्न

printer

जम्मू जिले के अखनूर में तुंगी मोड़ इलाके में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 20 यात्रियों की मौत

जम्मू-कश्मीर में आज दोपहर जम्मू जिले के अखनूर में तुंगी मोड़ इलाके में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 20 यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि घायलों को अखनूर के अस्पताल में भेजा गया है। गंभीर रूप से घायलों को जम्‍मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है। बस जम्मू से रियासी जिले के शिव खोड़ी गुफा की ओर जा रही थी। इसमें अधिकतर उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्री थे।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। शोक संतप्त परिवारों को हरसंभव सहायता और घायलों को चिकित्सा सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला