नवम्बर 22, 2025 12:51 अपराह्न | IFFIGOA

printer

जम्मू-कश्मीर सूचना और जनसंपर्क निदेशालय गोवा में 56वें IFFI में विशेष मंडप स्थापित किया

जम्मू-कश्मीर सूचना और जनसंपर्क निदेशालय गोवा में 56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग ले रहा है। केंद्र शासित प्रदेश की जीवंत फिल्म क्षमता को उजागर करने के लिए वेव्स फिल्म बाजार में एक विशेष जम्मू-कश्मीर मंडप स्थापित किया गया है। यह मंडप जम्मू-कश्मीर के दर्शनीय स्थलों, फिल्म निर्माताओं के अनुकूल नीतियों और बढ़ते बुनियादी ढाँचे को प्रदर्शित करता है। इसका उद्देश्य इस क्षेत्र को एक प्रमुख शूटिंग स्थल के रूप में बढ़ावा देना है।